Karnataka News: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को लेकर बीजेपी विधायक के बयान से सियासी बवाल हो गया है. विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basangouda Patil Yatnal) का कहना है कि नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे. कर्नाटक के एमएलए ने दावा करते हुए कहा कि सुभाष चंद्रबोस (Subhas Chandra Bose) देश के पहले पीएम थे.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्रबोस के डर की वजह से हमें आजादी मिली है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि नेताजी की वजह से ही अंग्रेजों ने भारत देश छोड़ा था.
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक और दावा करते हुए कहा कि सेंकड वर्ल्ड वार के बाद ही ब्रिटिशों ने भारत छोड़ दिया था. भारत के कुछ हिस्सों में तभी आजादी का एलान भी कर दिया गया था. उसी समय नेताजी बोस देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए थे.
यह पहली बार नहीं है जब बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने इस तरह की हैरान करने वाली बातें कही हैं. इससे पहले भी वो अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रह चुके हैं. बीते महीने उन्होंने दावा किया था कि छह से सात महीनों में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिए जाएगी.