Karnataka CM: कर्नाटक के अगले सीएम के लिए राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार के बीच एक नाम चुनने के लिए कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (Sudhakar) ने सिद्धारमैया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सिद्धारमैया ने ही कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरवाई थी.
उन्होंने ट्वीट किया कि 2018 में तत्कालीन जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में विधायक शिकायत लेकर समन्वय समिति के अध्यक्ष रहे सिद्धारमैया के पास जाते थे तो वे कहते थे कि इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. वो विधायकों को भरोसा दिला रहे थे कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार को एक भी दिन नहीं रहने देंगे. बीजेपी नेता सुधाकर ने आगे लिखा, हम पर विश्वास करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बचाने के लिए हमने बड़ा जोखिम उठाया और इस्तीफा दे दिया और एक बार फिर लोगों द्वारा चुने गए और मंत्री बन गए. क्या सिद्धारमैया इस बात से इंकार कर सकते हैं कि हमारी कार्रवाई में उनकी कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी?
बता दें कि सुधाकर भी पहले कांग्रेस में थे, कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले 17 विधायकों में वो भी शामिल थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद सुधाकर ने पार्टी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. हालांकि, इस बार 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें चिकबल्लापुर सीट से हार मिली है.