Karnataka Cabinate Dission: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता से किए गए वादों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में शुक्रवार को सीएम सिद्धरममैया ने कहा कि हमने आज कैबिनेट की बैठक की. इस दौरान राज्य की जनता से किए कए सभी 5 वादों पर गहन चर्चा की. हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा.
हम सभी वादों को लागू करेंगे - सीएम सिद्धरमैया
कर्नाटक के सीएम ने यह भी कहा कि हम सभी वादों को लागू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे लोगों तक पहुंचे. इसमें मुफ्त बिजली, महिलाओं को दो हजार रुपये, महीने 10 किलो मुफ्त चावल, बेरोजगारों को भत्ता और बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा जैसे वादे हैं.