कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है. वह दो साल तक इस पद पर रहेंगे. इस अवधि को 5 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है. प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. प्रवीण सूद हिमाचाल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं. प्रवीन सूद ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन की है. साल 1986 में वह भारतीय पुलिस सेवा के लिए सिलेक्ट हो गए. इसके बाद असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर करियर शुरू किया. 1989 में वह मैसूर के पुलिस अधीक्षक बने. जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के DGP बनाए गए थे.
ये भी पढ़े:CM पद की दावेदारी पर डी के शिवकुमार बोले- 'सिद्धारमैया के साथ मतभेद नहीं, कई बार दी कुर्बानी'
कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद इस साल मार्च में तब सुर्खियों में आए जब कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में बीजेपी सरकार को प्रोटेक्शन देने का आरोप लगाया था. शिवकुमार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को गिरफ्तार करने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार की सह पर DGP कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर रहे हैं. डीके शिवकुमार ने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रवीण सूद पर कार्रवाई होगी. लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते ही उन्हें CBI का डायरेक्टर बनाया गया है.