Cash Seized Ahead Karnataka Election: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए वोटिंग होनी है लेकिन इससे पहले अवैध कैश (illegal cash) के बरामद होने का सिलसिला जारी है. कर्नाटक के कर्नाटक के जिओन हिल्स (Zion Hills) इलाके में पुलिस ने एक घर और कार से 4 करोड़ 4 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. ये कैश किसका है इसकी फिलहाल जांच हो रही है.
पूरी कार्रवाई कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields) पुलिस ने एसपी डॉ. धारानी देवी की सीधी निगरानी में की. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 29 मार्च को कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद से अब तक 331 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है, जिसमें 117 करोड़ रुपये नकद, 85.53 करोड़ रुपये का सोना और 78.71 करोड़ रुपये की शराब शामिल है.