बुधवार को चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा, और 13 मई को नतीजे आएंगे.
उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 20 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन की सीमीक्षा होगी और 24 अप्रैल नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी. राज्य में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र होंगे.