Karnataka election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) को चुनाव आयोग (election Commission) ने नोटिस भेजा है. EC ने यह नोटिस PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Congress MP Sonia Gandhi) के खिलाफ BJP नेता बासनगौड़ा यतनाल (Basanagowda Yatnal) के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने इस मामले पर गुरुवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है.
दरअसल प्रियांक खड़गे ने एक रैली में कहा था कि जब पीएम मोदी कलबुर्गी आए थे, तो उन्होंने कहा था- आप सब डरिए मत, बंजारा कम्युनिटी का एक बेटा दिल्ली में बैठा है. लेकिन बेटा नालायक होगा तो कोई क्या कर लेगा. बैठेगा तो घर कैसे चलेगा?