Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से जीत हासिल कर शानदार वापसी की है. राज्य के 224 सीटों में पार्टी बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें पाने में कामयाब हुई. इसी के साथ देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न का माहौल है. कहीं ढोल-नगाड़े बजे तो कहीं पटाखे जलाएं तो कहीं कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने डांस कर खुशी जाहिर की.
इस कामयाबी पर कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक में हमारी जीत हुई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार हुई है. इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि पार्टी 224-सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीट जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी.