Karnataka Assembly Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत पर पार्टी ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी में अपना भरोसा रखने, वास्तविक मुद्दों पर डटे रहने और नफरत को प्यार से हराने के लिए कर्नाटक की जनता का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हम अपने सभी वादों को पूरा करने का वादा करते हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस 126 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है. वहीं राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में जेडीएस 21 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है. गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधनसभा सीटों के लिए एक चरण में 10 मई को वोट डाले गए थे. हालांकि आज यानी 13 मई को यहां वोटों की गिनती की जा रही हैं.