Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (congress) को तो बंपर जीत मिली है, लेकिल सवाल है कि पार्टी अपने किस नेता को मुख्यमंत्री (Chief Minister) की गद्दी पर बैठाएगी? जाहिर है ऐसे में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार (Former Chief Minister Siddaramaiah and DK Shivakumar) का नाम ही आएगा.
सिद्धारमैया साल 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रहे. कहा जाता है कि सिद्धारमैया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच रिश्ते बेहद घनिष्ठ है. हालिया कई सर्वे में उन्हें संभावित CM के तौर पर सबसे अधिक पसंद किया गया है. खुद राहुल गांधी का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चुनौती देने और कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सिद्धारमैया सबसे बड़ा दांव होंगे.
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जो नेता सबसे ज्यादा चर्चा में रहे उनमें से एक डीके शिवकुमार हैं. डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. कनकपुरा सीट से लगातार 8 बार के विधायक, पार्टी के तारणहार और कांग्रेस में सबसे अमीर नेता डीके शिवकुमार की उपस्थिति काफी जोरदार है. पार्टी को जब भी फंड्स की जरूरत पड़ती है, शिवकुमार वहां खड़े रहते हैं.
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए यह फैसला करना इतना आसान नहीं होगा कि वो राज्य में किसे मुख्यमंत्री बनाएगी. हालांकि कांग्रेस पार्टी के मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव जीतने के तुरंद बाद कहा है कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान और विधायक दल की बैठक में किया जाएगा.