हिजाब मामले (Karnataka Hijab Row) में सुनवाई पूरी कर चुकी कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) आज अपना फैसला सुनाएगी. जिसके मद्देनजर शिवमोगा में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा 9 जिलों में धारा 144 लगाई गई है. बेंगलुरू में तो एक हफ्ते तक धारा 144 लागू रहेगी.
जिन जिलों में बंदिशें लागू की गई हैं वो हैं- कोपल, गडक, दावणगेरे, कलबुर्गी, बेलगांव, चिक्कबल्लापुर, धारवाड़ और हासन शामिल हैं.
दरअसल, कर्नाटक में हिजाब पर विवाद इस साल की शुरुआत में उडुपी से शुरू हुआ था. वहीं के सरकारी कॉलेज में छह मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था.
ये भी पढे़:LIVE मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर Sandeep Nangal की गोली मारकर हत्या, दागी 20 गोलियां