karnataka high court judge threatened: कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी मिली है. हाई कोर्ट के प्रेस संबंध अधिकारी की तरफ से खुद के अलावा कई जजों की जान को खतरा होने की शिकायत पुलिस से की गई है. केंद्रीय सीईएन अपराध पुलिस स्टेशन ने अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जस्टिस मोहम्मद नवाज, एचटी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नवर (सेवानिवृत्त), एचपी संदेश, के नटराजन और बी वीरप्पा (सेवानिवृत्त) को धमकी मिली है.
पुलिस के मुताबिक, मुरलीधर ने 14 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें 12 जुलाई को शाम करीब 7 बजे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सऐप मैसेंजर पर संदेश मिला था. पुलिस ने बताया कि हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में भेजे गए संदेश में मुरलीधर के अलावा 6 जजों को धमकी दी गई है.
14 जुलाई को दर्ज की गई एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि धमकी भरे संदेश में जजों से पाकिस्तान में एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये जमा कराने को कहा गया है. पुलिस ने धारा 506, 507 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज करने के बाद भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 75 और 66 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया है.
यहां भी क्लिक करें: India Rice Export Ban: चावल बैन से क्यों घबराए अमेरिका और कनाडा में लोग, शॉपिंग मॉल में मची लूट