Karnataka Hijab row: कर्नाटक में हिजाब को लेकर उठा विवाद अबतक थमा नहीं है. कर्नाटक में शिवमोग्गा जिले के एक स्कूल (Girl student) में 58 छात्राओं को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. दरअसल कर्नाटक पब्लिक स्कूल के 58 लड़कियों ने हिजाब पहनने की मांग को लेकर क्लासरूम (Classroom) में प्रदर्शन किया था. छात्रों ने कहा कि हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे. अब जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता है छात्रों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
वहीं 9 प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मुस्लिम लड़कियों को कैंपस में बुर्का नहीं पहनने देने के लिए उन्होंने जिला मुख्यालय कस्बे में पीयू कॉलेज के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
बता दें हिजाब विवाद पर फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई हो रही है. लिहाजा कोर्ट ने अंतिम फैसला आने तक हिजाब, बुर्का, भगवा गमछे आदि धार्मिक वस्त्रों को पहनने पर रोक लगाई है.