कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab row) में अब वैश्विक आतंकी संगठन अल कायदा (Al Qaeda chief) की भी एंट्री हो गई है. मंगलवार को अल कायदा (Al Qaeda) के सरगना अयमान अल-जवाहिरी (ayman al zawahiri) ने हिजाब के बहाने भारत के खिलाफ जहर उगला है. जवाहिरी ने हिजाब बैन को उत्पीड़न बताते हुए भारतीय मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उकसाया है. जवाहिरी के इस 9 मिनट के वीडियो Video को अल कायदा के ऑफिशियल मीडिया शबाब पर जारी किया गया है. इसकी पुष्टि SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने भी की है. इस वीडियो में जवाहिरी ने कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की जमकर तारीफ की है. जिसने 'जय श्री राम' का नारा लगाने वाली भीड़ के आगे 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाया था.
ये भी पढ़ें| Gorakhpur Mandir Attack: यूपी के एडीजी फिर बोले, योगी के मठ पर हमला आतंकी साजिश का हिस्सा?
अल-जवाहिरी के इस वीडियो के साथ ही अल्कायदा की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें हिजाब के समर्थन में संघर्ष करने वाली मुस्कान के लिए लिखा गया है. Noble woman of india. इस वीडियो में जवाहिरी कर्नाटक की छात्रा मुस्कान के लिए लिखी एक कविता पढ़ता नजर आ रहा है. वीडियो में जवाहिरी ने बताया कि मुझे वीडियो और Social Media के जरिए मुस्कान के बारे में पता चला. इसके आगे जवाहिरी ने कहा है कि इस ‘बहन’ (Sister) ने ‘तकबीर’ का नारा लगाकर मेरा दिल जीत लिया है, इसलिए मैं उसकी तारीफ में कविता पढ़ रहा हूं. मुस्कान की शान में कविता पढ़ने के बाद जवाहिरी ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी पश्चिमी देशों का सहयोगी बताकर उनकी आलोचना की.
Hijab : सऊदी-पाकिस्तान सहित दुनिया के बड़े इस्लामिक देशों में क्या हैं नियम
बता दें कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी ने अल कायदा की कमान संभाला था. जवाहिरी के बारे में 2020 में खबर आई थी कि उसकी प्राकृतिक मौत हो गई है. हालांकि, इसके कुछ ही महीने बाद उसका एक वीडियो सामने आ गया, जो ये साफ कर दिया कि अभी जवाहिरी जिंदा है. इसके बाद वर्ष 2021 में नवंबर में उसने एक और वीडियो जारी किया था. इसके बाद अब उसने हिजाब को लेकर ये नया वीडियो जारी किया है. इससे ये साफ हो गया है कि आतंकी अल जवाहिरी अभी जिंदा है.
Latest Hindi News Live: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें