कर्नाटक में हिजाब विवाद ( Karnataka Hijab Controversy ) के बीच मैसूर के एक निजी कॉलेज ने मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में आने के लिए अपना ड्रेस कोड कैंसिल कर दिया है. राज्य में, इस तरह फैसला लेने वाला यह पहला कॉलेज है. मैसूर के डीडीपीयू के डीके श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि 4 छात्राओं ने बिना हिजाब के क्लास में जाने से इनकार कर दिया था. उनके विरोध को कुछ संगठनों का समर्थन भी मिला.
उन्होंने कहा कि इस बीच कॉलेज, छात्राओं को क्लास में हिस्सा लेने की अनुमति देने के अपने ड्रेस कोड को कैंसल कर रहा है. उधर, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने पहले कहा था कि अब कोई नरम रवैया नहीं अपनाया जाएगा और उन्होंने अंतरिम आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया.