Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच सोमवार से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा (board exam) शुरू हुई. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कई जगहों पर छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देंने पहुंची. बेंगुलरू के केएसटीवी हाई स्कूल में तो परीक्षा कराने पहुंची नूर फातिमा नाम की शिक्षिका भी हिजाब पहनकर ड्यूटी पर पहुंची. हिजाब उतारने से मना करने पहले तो उन्हें वापस घर भेजा गया बाद में शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित ही कर दिया
इसकी तरह बगलकोट जिले के इलकल कस्बे में कुछ मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने से रोकने पर परीक्षा देने से ही इन्कार कर दिया. इसके अलावा हुबली जिले में भी एक छात्रा हिजाब पहन कर पहुंची. हालांकि बाद में वो बिना हिजाब के परीक्षा देने को राजी हो गई.
इस बीच राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हर किसी को हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले को मानना होगा.
बता दें कि राज्य में 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 अप्रैल तक चलेंगी. जिसमें 8.76 लाख स्टूडेंन्ट्स भाग ले रहे हैं. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि जो स्टूडेंन्ट्स परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं उन्हें फिर से मौका नहीं मिलेगा.