Hijab Controversy: हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने हिजाब को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा मानने से इनकार कर दिया. ये फैसला अहम है लिहाजा ये जान लेना भी जरुरी है कि आखिर कोर्ट में क्या हुआ...हाईकोर्ट में तीन जजों की बेंच से याचिका में उठाए गए सवालों का क्या जवाब दिया?
सवाल 1- क्या हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य है?
कोर्ट का जवाब- हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है. सुनवाई के दौरान ये साबित नहीं हुआ.
सवाल-2- क्या स्कूलों की ओर से यूनिफॉर्म तय करना गलत है?
कोर्ट का जवाब- संस्थानों को इसका अधिकार है और छात्र इस पर आपत्ति नहीं जता सकते
सवाल 3- क्या 5 फरवरी का सरकार का फैसला अवैध और मनमाना है?
कोर्ट का जवाब- सरकार का आदेश वैध है. ये अनुच्छेद-14 और 15 का उल्लंघन नहीं है.
सवाल-4 क्या कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच का आदेश देने का मामला बनता है?
कोर्ट का जवाब- नहीं ऐसा कोई मामला नहीं बनता.
ये भी पढ़ें| Karnataka Hijab Row Verdict: स्कूल-कॉलेजों में हिजाब की इजाजत नहीं, मुस्लिम नेताओं ने कह दी ये बड़ी बात