Karnataka Mysore Palace: कर्नाटक के मैसूर शहर में दशहरे के पर्व को भव्य तरीके से मनाया गया. यहां का दशहरा इसलिए खास है कि क्योंकि यहां न राम होते हैं और न ही रावण का पुतला जलाया जाता है. बल्कि देवी चामुंडा के राक्षस महिसासुर का वध करने पर धूमधाम से दशहरा मनाया जाता है. ये शानदार तस्वीरें मैसूर पैलेस की हैं. भव्य कार्यक्रम देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं.
यहां एक कतार में कई हाथी चलते हैं. इन हाथियों का नेतृत्व अभिमन्यु नाम का हाथी करता है. जिस पर इष्ट देवी मां चामुंडेश्वरी की मूर्ति रखी है. इस मूर्ति को मैसूर पैलेस ले जाकर स्थापित कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया को जम्बू सावरी भी कहते हैं.
इस दौरान स्थानीय लोग अपने क्षेत्रीय गीतों को गाते और नृत्य करते भी दिखे. विजयादशमी पर सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं.