बेंगलुरू (Bengaluru) में बारिश एक बार फिर से आफत बनकर आई है. बुधवार को यहां हुई जोरदार बारिश (Heavy Rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं, निचले इलाकों में पानी (Waterlogging) भर गया है. मैजेस्टिक (Majestic) के पास दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. मौसम विभाग (IMD) ने शहर में भारी बारिश की आशंका जताते हुए अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: नवजात के शव को बाइक की डिक्की में लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचा पिता, प्रशासन पर सवाल!
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे दीवार गिरने से सड़क पर खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. निचले इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आईं. बेसमेंट पार्किंग में भी पानी भर गया है. जगह-जगह जलजमाव के चलते ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक बेंगलुरू के उत्तरी हिस्से राजामहल गुट्टाहल्ली (Rajamahal Guttahalli) में करीब 59 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: MP News: अंबिकापुर में युवती ने युवक की लातों और चप्पलों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बेंगलुरू में पिछले महीने भी 3 दिनों तक लगातार बारिश हुई थी, जिससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. शहर के रिहायशी इलाकों (Residential Area) में जगह-जगह सड़कें जाम हो गईं. कई इलाकों में पानी और बिजली की लाइनें टूट गईं. बेंगलुरु के लोगों ने दशकों बाद बारिश देखी है.