Karnataka: कर्नाटक में एक 14 साल की छात्रा ने 16 मार्च को सुसाइड कर लिया. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में चोरी का आरोप लगाकर छात्रा का यूनिफॉर्म उतरवाकर तलाशी ली गई थी. जिससे आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस के अनुसार, पीड़िता के साथ चार अन्य छात्राओं के भी यूनिफॉर्म उतरवाए गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी टीचर भी पुलिस की गिरफ्त में है.
ये पूरा मामला बागलकोट का है. पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च को पीड़िता के क्लास में 2 हजार रुपये की चोरी हुई थी. रुपये चुरानी के शक में टीचर ने स्टाफ और हेडमास्टर के सामने ही बच्चियों के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि हेड मास्टर सहित शिक्षण कर्मचारियों ने लड़कियों को घेर लिया. उन्हें पास के मंदिर में भी ले जाया गया, वहां पर कसम दिलाई गई. मंदिर में ही सबके सामने कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई.
कदमपुर स्कूल की शिक्षिका जयश्री मिश्रीकोटी और एक अन्य शिक्षक के.एच.मुजवारा आरोपी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छात्रा ने दुर्गा देवी के सामने कसम खाई थी कि उसने पैसे नहीं चुराये हैं, लेकिन शिक्षकों ने उसकी बात नहीं सुनी.
इसे भी पढ़ें- Kolkata में जहां गिरी इमारत, वहां पहुंचीं CM ममता...अपनी चोट की भी नहीं की परवाह !