Karnataka Politics: कर्नाटक में सीएम पद की चर्चा के बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह दिल्ली में पार्टी के हाइकमान से मुलाकात करेंगे. वहीं, आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पार्टी के निताओं की बठक जारी है.
इस बैठक में राहुल गांधी में शामिल हो रहे हैं. बताजा जा रहा है कि इस बैठक के बाद कर्नाटक में नए सीएम का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बंपर जीत दर्ज की है. 224 विधानसभा में अकेले कांग्रेस पार्टी के 135 विधयाक जीत कर सदन पहुंचे हैं.