karnataka Rain News: कर्नाटक (karnataka) में बारिश के कई कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसी ही एक और वीडियो सामने आया है. करीब 32 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दर्जन से अधिक स्कूली छात्रों को जेसीबी के आगे वाले लोडर और ड्राइवर सीट के आस-पास बैठकर एक पुल को पार कराया जा रहा है. पुल की लंबाई देखने से लग रहा है कि वो किसी नदी पर बना हुआ है. पुल के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ भी खड़ी दिखाई दे रही है.
बाढ़ के बाद का यह नजारा कर्नाटक के बागलकोट के गुलेदागुड्डा शहर का है. भारी बारिश की वजह से पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था. छात्रों को इस पार से उस पार कराने वाली जेसीबी मशीन स्थानीय ग्रामीण की ही थी. बता दें कि बारिश और जलभराव की वजह से कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है और कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है, जबकि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Crude Oil Price Cut: क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपये सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल