कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बवाल मच गया है. शहर के अमीर अहमद सर्कल पर हिंदूवादी संगठनों ने वीर सावरकर (veer savarkar) की तस्वीर लगा दी, इसके कुछ देर बाद वहां टीपू सुल्तान सेना (tipu sultan sena)का झंडा लेकर कुछ युवक पहुंच गए और तस्वीर हटाने की कोशिश करने लगे. दोनो पक्षो में इस बात को लेकर तीखी बहस हुई जिसके बाद मौके पर पुलिस (police)को आना पड़ा. पुलिस ने पहले एक पक्ष के युवकों को वहां से खदेड़ा साथ ही चौराहे पर लगी वीर सावरकर की तस्वीर को भी वहां से हटा दिया. इसे लेकर ही हिंदू संगठन के लोग सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
ये भी देखे :Nupur Sharma की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क, Salman Rushdi पर हमले के बाद चिंता बढ़ी
बैनर को लेकर दो गुटों में झड़प
पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने बताया कि अमीर अहमद सर्कल (amir ahmed circle)पर हुए विवाद में दो गुट आमने-सामने आ गए और लोगों को तितर-बितर करने के लिये लाठी चार्ज करना पड़ा. एक गुट अभी भी सर्कल पर विरोध कर रहा है और उन्हें वहां से हटाया जा रहा है. शिवमोगा (Shivamogga) और भद्रावती में धारा 144 लागू कर दी गई है.अगले दो दिन के लिए दोनों इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है.
ये भी पढ़े :Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, 'स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को तुच्छ साबित करने पर तुली सरकार'