Kempegowda International Airport: बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में आग लगने से हड़कंप मच गया. ये आग फ्लाइट के एक इंजन में लगी जो कुछ ही देर में भड़कने लगी. आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग की गई. इस हादसे के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फुल-स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई और फ्लाइट में लगी आग पर काबू पाया गया. साथ ही फ्लाइट में सवार सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया.
बता दें कि बेंगलुरू का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. यहां से देश के हर हिस्से के लिए विमान उड़ान भरते हैं.
देर रात हुई घटना
बीआईएएल के एक प्रवक्ता ने कहा, '18 मई 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के एक इंजन में आग लगने की सूचना के कारण उसे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रात 11 बजकर 12 मिनट पर आपात स्थितियों में उतारा गया.' बीआईएएल ही केआईए के संचालन का जिम्मा संभालती है.
प्लेन में सवार थे 185 लोग थे सवार
बीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्ण पैमाने पर आपात स्थिति की घोषणा की गई और आग पर तत्काल काबू पाया गया. सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया. एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, 'आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए नियामकों के साथ गहन जांच की जाएगी.'
यात्रियों ने बताई आंखों-देखी
एक यात्री और पुणे निवासी पियानो थॉमस ने कहा, 'हम लोगों ने प्लेन में आग लगते देखी. हम सब दहशत में आ गए। विमान वापस लौट गया और रात 11.15 बजे बेंगलुरु में उतरा. आग लगने की सूचना सबसे पहले 11 बजे के आसपास मिली.'
ये भी पढ़ें: J&K: आतंकी हमलों से दहल उठी घाटी, शोपियां में BJP नेता की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल पर फायरिंग