Prajwal Revanna Sex Tape उजागर करने वाले BJP नेता देवराजे गौड़ा (Devaraje Gowda) अब खुद भी यौन उत्पीड़न केस में फंस गए हैं. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को बेंगलुरु से चित्रदुर्ग की ओर जाते समय देवराजे गौड़ा को हिरियुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल और पीड़ित महिलाओं के वीडियो लीक करने का आरोप है.
देवराजे गौड़ा के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गौड़ा ने उसकी संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने करीब 10 महीने तक छेड़छाड़ की. हालांकि, देवराजे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है.
बता दें कि देवराजे ही वो शख्स हैं, जिन्होंने कथित तौर पर BJP नेतृत्व को रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं के साथ किए गए यौन शोषण के बारे में अलर्ट किया था और पार्टी को आगाह किया था कि वो हसन से JDS सांसद को लोकसभा का टिकट न दें.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हसन से JD(S)-BJP गठबंधन प्रत्याशी और कथित सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल फरार चल रहे हैं. माना जाता है कि वह विदेश में छिपे हुए हैं. प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उसके ठिकाने की जानकारी मांगी गई है.
इसे भी पढ़ें- 'Modi जीते तो अमित शाह को PM बनाएंगे, 2 महीने में योगी को निपटाएंगे', BJP पर Arvind Kejriwal का बड़ा हमला