Anaconda Snake: विमान में 10 एनाकोंडा सांप लेकर यात्रा कर रहा व्यक्ति, बेंगलुरु में किया गया गिरफ्तार. ये पूरा मामला सांपों की तस्कर से जुड़ा है. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) से ये हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. यहां कस्टम अधिकारियों ने सांपों के तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने बैग में सांपों को रख कर तस्करी करने के फिराक में था. कस्टम की टीम ने तलाशी के दौरान शख्स के बैग से करीब 10 एनाकोंडा सांप पकड़े हैं.
कस्टम विभाग ने की X पोस्ट
कस्टम्स विभाग ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'बेंगलुरु एयर कस्टम्स ने बैंकॉक से आने वाले एक यात्री के चेक-इन बैग में छुपाए गए 10 पीले एनाकोंडा की तस्करी के प्रयास को रोका है. शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. वन्यजीव तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आरोपी की पहचान जमील अहमद के रूप में
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम कैशर जमील अहमद (56) है. वो शनिवार को थाई एयर एशिया की उड़ान से बेंगलुरु पहुंचा था. गुप्त सूचना के बाद जब जांच की गई तो उसके पास से 10 सांप निकले, जिसमें 3 सांप दक्षिण अमेरिका से थाईलैंड पहुंचने पर ही मर चुके थे. ये सांप करीब 3 से 4 फुट लंबे थे।पीले एनाकोंडा आमतौर पर पराग्वे, बोलीविया, ब्राज़ील, उत्तरपूर्वी अर्जेंटीना और उत्तरी उरुग्वे में पाए जाते हैं.
पहले भी मिल चुके हैं सांप
पिछले साल ही बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) पर एक बैग से 72 विदेशी सांप मिले थे.
सीमा सुरक्षा बल ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली में 12 करोड़ रुपये मूल्य का तस्करी कर लाया गया सांप का जहर हाल ही जब्त किया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro में फिर गंदी हरकत, एक लड़की ने बयां किया दर्द