BS Yediyurappa Non Bailable Arrest Warrant: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बेंगलुरु की अदालत ने उनके खिलाफ POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
पुलिस के मुताबिक, येदियुरप्पा पर एक 17 साल की लड़की की मां की शिकायत के आधार पर यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाया गया कि उन्होंने इस 2 फरवरी 2024 को बेंगलुरु के डॉलर्स कॉलोनी में अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया.
ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य किया गया