Actor Darshan: कन्नड़ एक्टर दर्शन को उनके ही फैन रेणुका स्वामी की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. अब उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने आखिर क्यों ये पूरा षड्यंत्र रचा. पुलिस के मुताबिक, रेणुका स्वामी एक्टर दर्शन का बहुत बड़ा फैन था. प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की जानकारी रखता था. वह एक्ट्रेस पवित्रा संग शादीशुदा दर्शन के रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं था और वो चाहता था कि एक्ट्रेस उसकी लाइफ से चली जाए, इसलिए वो फेक आईडी से एक्ट्रेस गंदे और अश्लील मैसेज किया करता था. एक बार उसने पवित्रा को अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजकर खुद की तुलना सुपरस्टार दर्शन से कर दी. इसी एक मैसेज की वजह से पवित्रा और दर्शन अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने अपने गुर्गों के साथ मिलकर रेणुका को किडनैप करने से लेकर उसकी हत्या की साजिश रची. एक्टर ने कबूल किया कि उसने अपने तीन गुर्गों को पैसे दिए थे कि वे हत्या का आरोप अपने सिर ले लें.
पुलिस ने एक्टर का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने आरोपियों को पैसे देने की बात मान ली है. एक्टर ने कहा कि उनकी तरफ से किलर्स को 30 लाख रुपये दिए गए थे. पुलिस ने एक्टर के गुर्गों राघवेंद्र, कार्तिक और केशवमुर्ति को पहले ही पकड़ लिया है. एक्टर ने मर्डर का आरोप अपने सिर लेने के लिए इन तीनों को 5 लाख रुपये दिए थे.
पुलिस का दावा है कि स्वामी को लाठियों से पीटा गया, बेल्ट से पीटा गया, बांध दिया गया और बिजली के झटके दिए गए. यह प्रक्रिया चार घंटे तक चली. पोस्टमार्टम में पेट में भारी रक्तस्राव, सिर पर जोरदार प्रहार और कमर, हाथ, पैर, पीठ और छाती पर घाव समेत 15 चोटें पाई गईं. रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी मौत सदमे और आंतरिक रक्तस्राव से हुई.
इसे भी पढ़ें- Swara Bhasker ने रिवील किया बेटी का चेहरा, गार्डन में सनग्लासेस लगाई नन्ही राबिया दिखी बेहद क्यूट