Neha Murder Case: कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा के मर्डर की जांच CID को सौंपी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट भी बनाएंगे और CID से केस की जांच कराएंगे. हालांकि कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ और BJP इस केस की जांच CBI से कराने की मांग कर रही है.
बता दें कि 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज कैंपस में फैयाज नाम के सनकी आशिक ने कॉलेज कैंपेस के अंदर नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. नेहा MCA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. आरोपी उसका क्लासमेट रह चुका था. जिसने प्रपोजल को स्वीकार ना करने पर नेहा को मार डाला.
CM ने दिया ये बयान
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'हमने इस मामले को अपराध जांच विभाग को सौंपने का फैसला किया है. इसके लिए हम एक विशेष अदालत का भी गठन करेंगे. तय समयसीमा में चार्जशीट दाखिल करना होगा और मामले को भी निपटाना होगा, इसलिए विशेष अदालत का गठन किया जाएगा. नेहा के पिता ने चार और संदिग्धों के शामिल होने की बात कही है, मैंने इसकी भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं.'
पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगा- CM
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं अभी तक उसके (नेहा) परिवार से मिलने नहीं जा पाया हूं. हमारे जिला के प्रभारी मंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं ने परिजनों से मुलाकात की. कानून मंत्री एचके पाटिल भी मुलाकात करने जाएंगे. मैं जब हुबली जाऊंगा, तो मैं उनसे जरूर मिलूंगा.'
ये भी पढ़ें: महिलाओं के मंगलसूत्र पर कांग्रेस और INDIA गठबंधन की नजर- PM Modi