Karnataka : कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत तीन रुपये पांच पैसे प्रति लीटर का उछाल आ गया है.
इससे पहले राज्य सरकार ने पेट्रोल के सेल्स टैक्स में 29.84% और डीजल के सेल्स टैक्स में 18.44% की बढ़ोतरी कर दी जिसके बाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 3 रुपये और 3.05 रुपये की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई . पेट्रोल- डीजल के भाव में बढ़ोतरी का असर उपभोक्ताओं के आम इस्तेमाल होने वाली चीजों पर भी पड़ने की आशंका है. रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों की कीमतों में उछाल आ सकती है.