Karnataka: कर्नाटक के चामराजनगर से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री और वी श्रीनिवास का सोमवार सुबह निधन हो गया. 76 वर्षीय श्रीनिवास का कई दिनों से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. प्रसाद के निधन की खबर पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम ने दुख प्रकट करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का पैरोकार बताया.
श्रीनिवास चामराजनगर से 6 बार के सांसद और मैसूरु के नंजनगुड से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. हाल ही में 18 मार्च को प्रसाद ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
प्रसाद के निधन पर पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा, 'मैं वरिष्ठ नेता और चामराजनगर से सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह सामाजिक न्याय के पैरोकार थे और उन्होंने अपना जीवन गरीबों, वंचितों और दलितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.'
प्रसाद ने साल 1976 में तत्कालीन जनता पार्टी के साथ अपने राजनीतिक करियर को शुरू किया. 1979 में कांग्रेस में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने से पहले वह JD(S), JD(U) और समता पार्टी के साथ भी रहे. प्रसाद ने 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया.
बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. 2013 में प्रसाद विधायक चुने गए और सिद्धारमैया सरकार में राजस्व और धार्मिक बंदोबस्ती मंत्री बने.
साल 2016 में प्रसाद ने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में फिर से शामिल हो गए. उन्होंने 2017 में भाजपा के टिकट पर नंजनगुड उपचुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. इसके बाद उन्होंने 2019 में चामराजनगर से सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.