VIDEO: मंदिर में आग का 'महायुद्ध' , भक्तों ने एक-दूसरे पर फेंकी जलती मशालें

Updated : Apr 21, 2024 10:39
|
Editorji News Desk

Agni Keli: भगवा धोती पहनकर...आग के साथ 'महायुद्ध' करते ये लोग आखिर कौन हैं ? जान को खतरे में डालने का अधिकार इन्हें किसने दिया ? हम बताते हैं. दरअसल, ये वीडियो कर्नाटक के मंगलुरु से आया है. जहां लोग 'अग्नि केली' नाम का उत्सव मना रहे हैं.

मंगलुरु के श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में हर साल ऐसे ही एक-दूसरे पर जलती मशाल फेंकी जाती है. इसे खास परंपरा माना जाता है. जिसमें सैकड़ों लोग हिस्सा लेते हैं. आतुर और कलत्तर नाम के दो गांवों के बीच 'अग्नि केली' खेली जाती है.

कतील मंदिर में खास मानी जाती है परंपरा
कर्नाटक के मैंगलोर में श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर स्थित है. मां दुर्गा को समर्पित ये मंदिर हिंदू धर्म में बेहद ही खास माना जाता है. लोग इसे कतील मंदिर के नाम भी जानते हैं. मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां हर साल एक-दूसरे पर जलती मशाल फेंकी जाती है. इसकी वजह एक खास परंपरा है. मैंगलोर शहर से 30 किमी की दूरी पर स्थित दुर्गापरमेश्वरी मंदिर अपनी 'अग्नि केली' परंपरा के लिए जाना जाता है. आग से खेले जाने वाले इस खेल में सैकड़ों लोग हिस्सा लेते हैं.  

8 दिनों तक चलती है परंपरा 
अग्नि केली परंपरा अप्रैल के महीने में आठ दिनों तक चलती है. इसमें एक-दूसरे पर जमकर जलती हुई मशालों को फेंका जाता है. दूर से देखने पर पर तो मानो ऐसा लगता है कि जैसे ही कोई 'महायुद्ध' चल रहा हो. अंधेरी रात में जब हवा में मशालों को उड़ते हुए देखा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे कोई मिसाइल लॉन्च हो रही हो. अगर कोई इस परंपरा के दौरान घायल हो जाता है तो उसके जख्मों को तुरंत पवित्र पानी से धोया जाता है. ये पूरा घमासान 15 मिनट तक चलता है.

दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में मनाई गई 'अग्नि केली' परंपरा
वहीं, शनिवार (20 अप्रैल) रात एक बार फिर से श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में अग्नि केली का आयोजन हुआ. इसमें लोगों को भगवा कपड़े लपेटे और हाथों में जलती हुई मशालों को लेकर मंदिर की ओर बढ़ते हुए देखा गया. मशाल लेकर होने वाले इस संग्राम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जुटी हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तरफ दो गुट मौजूद हैं, जो एक-दूसरे पर जलती हुई मशालें फेंक रहे हैं. इस दौरान लोगों ने इस घटना को अपने कैमरों में भी रिकॉर्ड किया.

परंपरा के पीछे क्या मान्यता ?
दो गांव आतुर और कलत्तर के लोगों के बीच में अग्नि केली होती है. लोग नारियल की छाल से बनी मशाल को लेकर पहुंचते हैं और फिर 15 मिनट तक एक-दूसरे के ऊपर फेंकते रहते हैं. मशाल को एक-दूसरे पर 5 बार ही फेंकने का नियम है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अग्नि केली से दुख कम हो जाते हैं. अग्नि केली की शुरुआत मेष संक्रांति दिवस की पूर्व संध्या से ही हो जाती है और लोगों की भीड़ मंदिर में जुटना आरंभ हो जाता है. 

लेकिन ये बेहद रिस्की है. लेकिन प्रशासन भी इसपर कुछ नहीं बोलता. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan: एक छोटी गलती और 9 लोगों की मौत...हाइवे पर मौत की रफ्तार

Karnataka

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?