Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के बेल्लारी (Ballari) में रविवार को एक मकान से 5.60 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ ही दो करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए. पुलिस सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्रुसेपेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान के मालिक के घर पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक आबकारी विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले मैसुरु ग्रामीण जिले के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.
वहीं कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र में जांच के दौरान 35 लाख रुपये और उडुपी-चिकमंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से 45 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई. कर्नाटक में दो चरणों में- 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होना है.