कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए खुलासे भी हो रहे हैं. इस बीच अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में आरोपी जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना और उनके बड़े बेटे प्रज्वल रेवन्ना के बाद छोटे भाई सूरज का नाम भी जुड़ गया है.
इस बाबत हासन जिले एक पुलिस स्टेशन में सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. खास बात यह है कि शिकायतकर्ता ने सूरज पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता के बयान पर स्थानीय पुलिस ने सूरज के खिलाफ आईपीसी की 377, 342, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी बयान में कहा, ''सूरज रेवन्ना ने मुझे 16 जून को अपने फार्म हाउस पर बुलाया था. वहां उन्होंने बहुत अच्छे से बात की, लेकिन मैं तब हैरान रह गया, जब उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया और मेरे कानों को छूने लगे." इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने उसके होठों को चूमने और उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है.