Prajwal Revanna Case: 'प्रज्वल ने मेरी मां के साथ बलात्कार (Rape) किया और जबरन वीडियो कॉल करके मेरे भी कपड़े उतरवाए...बार-बार मेरा यौन शोषण किया...कई बार मेरी मां के साथ दुष्कर्म किया...' ये आरोप हैं एक पीड़िता के और आरोप लगे हैं सेक्स स्कैंडल केस में फंसे हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर.
ये कोई पहला मामला नहीं है. आइये शुरू से बताते हैं. प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna), JD(S) के सांसद. 26 अप्रैल को कर्नाटक (Karnataka) में मतदान के बाद उनके कई सेक्स वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वह महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते दिखे. पिता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) पर भी आरोप हैं, वह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं.
राज्य के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) मामले की जांच SIT कर रही है. जांच के दौरान एक महिला ने आगे आकर प्रज्वल कितना हैवान है, इसकी कहानी SIT को बताई है.
महिला द्वारा दर्ज किए गए बयान के अनुसार, 'प्रज्वल मुझे फोन करके कपड़े उतारने के लिए कहता था. वह मेरी मां के मोबाइल पर कॉल करता था और मुझे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर करता था. जब मैंने मना किया तो उसने मुझे और मेरी मां को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. देर रात वीडियो कॉल को उठाने की धमकी देता था. गंदी बातें करता था. अक्सर साथ में उसका पिता एचडी रेवन्ना भी शामिल था. जब परिवार वालों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने हमारा समर्थन किया और फिर हमने शिकायत दर्ज की.'
'शिकायत के बाद प्रज्वल मां को धमकी देने लगा कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह उसके पति (मेरे पिता) की नौकरी छीन लेगा. उन्हें बेरोजगार कर देगा. उन्हें जेल में डलवा देगा. यहां तक कि उसने मेरी मां को धमकी दी कि वह मेरे साथ भी बलात्कार करेगा.'
महिला ने यह भी दावा किया, '2020-21 के बीच प्रज्वल ने बेंगलुरु स्थित आवास पर उसकी मां के साथ ये दरिंदगी की. तब शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब जब मामले का खुलासा हुआ, तो हम सामने आए हैं.'
'प्रज्वल अपनी महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न भी करता था. उन्हें जमीन बेचने पर मजबूर होना पड़ा. कइयों ने शहर तक छोड़ दिया.'
रिश्तेदार होने के बावजूद उसने मेरी मां को इतना परेशान किया कि वह चार से पांच महीने में एक बार घर आती थीं. उसने मां के साथ गुलाम की तरह व्यवहार किया. पिता के साथ मारपीट की. पूरे परिवार को परेशान किया.'
महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना को आदतन अपराधी बताया है. इसके साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व PM के पोते का Sex Scandal...IT में ग्रेजुएट, हजारों MMS वायरल, जानें सांसद प्रज्वल रेवन्ना की कहानी
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना के करीब तीन हजार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हैं. अब तक सिर्फ तीन पीड़िताओं ने सामने आकर अपनी आपबीती बताई है. प्रज्वल पर अब तक तीन मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. इसमें से दो केस दुष्कर्म के और तीसरा केस अपहरण का दर्ज हुआ है.
वहीं, उनके पिता एचडी रेवन्ना 14 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं. उधर, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue Corner Notice) और लुकआउट नोटिस (Look Out Notice) जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियोज वायरल होने के बाद से ही प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया है. कर्नाटक पुलिस की एसआईटी (Karnataka Police SIT) ने अन्य पीड़ितों के लिए आगे आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी जारी किया है.
13 मई को SIT ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो लीक (Video Leak) और इसे लीक करने के मामले में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और JD (S) नेता एचडी देवेगौड़ा (H. D. Deve Gowda) के पोते हैं. इस वजह से विपक्ष ने भाजपा को भी लपेटे में लिया है. उधर, भाजपा का कहना है कि ये सब कुछ कांग्रेस के शासन काल में हुआ.
इसे भी पढ़ें- Prajwal Revanna केस पर विपक्षियों ने BJP को घेरा, क्या लोकसभा चुनाव में भाजपा को पड़ेगा भारी?