कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्वल रेवन्ना की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होगी. खबर है कि कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी से भारत आने की इनफॉर्मेशन मिलने के बाद ही ये एक्शन लिया गया. जानकारी मिलते ही SIT, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी शुक्रवार तड़के एयरपोर्ट पहुंचे और लैंड होते ही प्रज्वल रेवन्ना को अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि अब SIT वायरल वीडियो के संबंध प्रज्वल रेवन्ना से पूछताछ करेगी.
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और उनका वीडिया बनाने के आरोप हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय प्रज्वल रेवन्ना का वीडियो वायरल हुआ था और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो जर्मनी भाग गया था.
Rafah पर भारत सरकार का बयान आम नागरिकों की मौत को बताया 'हृदयविदारक'