Prajwal Revanna: कर्नाटक के हासन से लोकसभा उम्मीदवार और जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि रेवन्ना की स्वदेश वापसी के लिए इंटरपोल से मदद ली जा रही है.
इंटरपोल रेवन्ना को भारत लाने के लिए सभी देशों को सूचित करेगी और स्थान सहित दूसरी जानकारी मुहैया कराएगी. SIT ने CBI से अनुरोध किया था कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराए.
इससे पहले प्रज्ज्वल रेवन्ना के पिता और पूर्व पीएम देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को सेक्स स्कैंडल और अपहरण केस में हिरासत में ले लिया गया.
अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद JDS विधायक एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है.