Prajwal Revanna Sex Scandal Case: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे JDS MP Prajwal Revanna का पहला बयान सामने आया है. अपने सेल्फ मेड वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना ने बताया कि वे 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे. बता दें कि सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद से प्रज्वल रेवन्ना फरार चल रहे थे.
मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई- रेवन्ना
प्रज्वल रेवन्ना ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, 'मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई. मैं डिप्रेशन में चला गया. हासन में कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ रहा हूं. 31 तारीख को सुबह 10 बजे मैं SIT के सामने रहूंगा और सहयोग करूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, मेरे खिलाफ झूठे मामले हैं, मुझे कानून पर भरोसा है.'
प्रज्वल रेवन्ना ने माफी मांगी
प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि, 'विदेश में मेरे ठिकाने के बारे में उचित जानकारी नहीं देने के लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों, अपने कुमारन्ना और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगना चाहता हूं.'
पहले से प्लान थी विदेश यात्रा- रेवन्ना
प्रज्वल ने आगे कहा कि, '26 तारीख को जब चुनाव खत्म हुआ, तो मेरे खिलाफ कोई मुकदमा नहीं था. SIT का गठन नहीं हुआ था. मेरी विदेश यात्रा पहले से ही प्लान थी. मेरे जाने के 2-3 दिन बाद मैंने यूट्यूब पर अपने ऊपर लगे ये आरोप देखे. मैंने अपने वकील के जरिए SIT को पत्र लिखकर 7 दिन का वक्त भी मांगा.'
रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग CM ने की थी
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल करने की मांग की. इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और तत्काल कार्रवाई की मांग की. अपने पत्र में, सिद्धारमैया ने इसे 'शर्मनाक' बताया कि रेवन्ना ने आरोप सामने आने के ठीक बाद और उसके खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज होने से ठीक पहले देश छोड़ने के लिए अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal: मुझे रेप की धमकी मिल रही,एक यूट्यूबर ने एकतरफा वीडियो बनाया- स्वाति मालीवाल