Sex Scandal Controversy: कर्नाटक में कथित सेक्स स्कैंडल विवाद में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) का इस मामले पर पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कर्नाटक सरकार की तरफ से गठित की गई SIT के नोटिस पर अपना रिएक्शन दिया है.
सत्य की जीत होगी- प्रज्वल
प्रज्वल रेवन्ना ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा कि, 'मैं अभी बेंगलुरू में नहीं हूं तो जांच में शामिल नहीं हो सकूंगा. मैंने बेंगलुरु CID से अपने वकील के जरिए बात की है. जल्द ही सत्य की जीत होगी.'
बता दें कि कर्नाटक से सामने आए इस सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल में खुद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके पोते प्रज्जवल रेवन्ना हैं.
विदेश चले गए प्रज्वल रेवन्ना
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हुई थी और इसमें हासन सीट भी शामिल थी, जिसपर प्रज्वल रेवन्ना उम्मीदवार हैं. 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी और जनता दल सेक्युलर गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए थे. उनके विदेश निकलने के बाद इस कर्नाटक अश्लील वीडियो विवाद की खबरों ने जोर पकड़ा और अब SIT जांच शुरू होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने पहला रिएक्शन दिया है.
SIT ने भेजा था प्रज्वल रेवन्ना को नोटिस
प्रज्वल रेवन्ना का ये रिएक्शन मंगलवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के भेजे नोटिस के बाद आया है. कथित यौन उत्पीड़न मामले में SIT गठित की गई थी. SIT ने मंगलवार को हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को नोटिस जारी किया था. प्रज्वल के पिता जनता दल सेक्युलर के विधायक हैं. नोटिस की जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि SIT ने इन दोनों को जांच में शामिल होने के लिए कहा था.
प्रज्वल रेवन्ना कैसे फंसे ?
न्यूज एजेंसी के मुताबिक रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर हासन जिले के होलेनरसिपुरा थाने में रविवार को एक मामला दर्ज किया गया था. इसके तहत विधायक एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया.
कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना के बनाए वीडियो वायरल होने के बाद इस कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए SIT गठित की गई. इसका नेतृत्व CID के ADG बी के सिंह कर रहे हैं. प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल भारत में नहीं हैं और बताया जा रहा है कि वो 26 अप्रैल को कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद ही विदेश चले गए.
ये भी पढ़ें: Elections: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने क्यों कही BJP को वोट देने की बात ?