Prajwal Revanna Sex Scandal: 'यौन शोषण' मामले में गिरफ्तार जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. रेवन्ना से एसआईटी इस दौरान पूछताछ करेगी. रेवन्ना को जर्मनी से लौटते वक्त गुरुवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.
कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी से भारत आने की इनफॉर्मेशन मिली थी. जानकारी मिलते ही SIT, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और लैंड होते ही प्रज्वल रेवन्ना को अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि अब SIT वायरल वीडियो के संबंध प्रज्वल रेवन्ना से पूछताछ करेगी.