JD(S) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के बाद बेंगलुरु में CID ऑफिस लाया गया. खबर है कि SIT यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे निलंबित JD(S) नेता प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल भी लेकर आएगी जहां प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. प्रज्वल रेवन्ना को लाने से पहले CID कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई. बता दें कि कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.
खबर है कि कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी से भारत आने की इनफॉर्मेशन मिलने के बाद ही ये एक्शन लिया गया. जानकारी मिलते ही SIT, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी शुक्रवार तड़के एयरपोर्ट पहुंचे और लैंड होते ही प्रज्वल रेवन्ना को अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि अब SIT वायरल वीडियो के संबंध प्रज्वल रेवन्ना से पूछताछ करेगी.
Prajwal Revanna Arrest: प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, SIT ने इस तरह फिल्मी अंदाज में बिछाया जाल