Prajwal Revanna: JD(S) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई को म्यूनिख से बेंगलुरु की वापसी की उड़ान में टिकट बुक कराया है. ये जानकारी बुधवार को आधिकारिक सूत्रों से मिली है. एसआईटी के सूत्रों के अनुसार, JD(S) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते रेवन्ना के 31 मई को बेंगलुरु पहुंचने की संभावना है. ऑफिशियल सोर्सेस ने बताया कि रेवन्ना के बेंगलुरु पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर एसआईटी लगातार नजर रख रही है.
बता दें कि हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना बीते दिनों विदेश भाग गए थे. उनके कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें रेवन्ना कई महिलाओं का कथित तौर पर यौन शोषण करते हुए नजर आए.
अभी तक रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए हैं.
हासन के सांसद ने दो दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था.
सूत्रों ने बताया कि रेवन्ना ने पहले भी जर्मनी से दो बार फ्लाइट के टिकट रद्द कराए हैं.
इस बीच, एसआईटी ने मंगलवार को हासन के जिला मुख्यालय में स्थित रेवन्ना के आवास पर तलाशी ली, जो देर रात तक चली.
उन्होंने बताया, ‘‘कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है.’’
इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत बढ़ाने की याचिका