JD(S) के विधानपरिषद सदस्य सूरज रेवन्ना को पार्टी कार्यकर्ता से दुराचार करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूरज, पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं, जिन पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप हैं. बता दें कि सूरज रेवन्ना के खिलाफ पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ यौन शोषण करने के आरोप में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले सूरज से यहां सीईएन पुलिस थाने में रातभर पूछताछ की गई. पुलिस में 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने यह शिकायत दी थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून को घन्नीकाड़ा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ दुराचार किया था.
इस शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा पुलिस ने शनिवार देर शाम जद (एस) नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (दुराचार), 342 (बंधक बनाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड सफल, पर खुद पास नहीं कर पाया NEET...अतुल वत्स्य ऐसे बना सॉल्वर गैंग का सरगना