JD(S) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को SIT ने पूछताछ का नोटिस भेजा है. भवानी रेवन्ना को सूचित किया गया है कि अपहरण मामले में एक जून को SIT उनसे पूछताछ करना चाहती है. भवानी रेवन्ना को भेजे नोटिस में SIT इंस्पेक्टर और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हेमंत कुमार एम ने कहा कि जांच किए जाने की जरूरत है. हेमंत कुमार ने कहा, ‘‘पूछताछ करने की आवश्यकता है इसलिए आपको सूचित किया जाता है कि आप एक जून को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक हासन जिले के होलेनरसीपुर में अपने घर पर उपस्थित रहें.’’ उन्होंने कहा कि वह महिला पुलिस की मौजूदगी में जांच करेंगे.
यह मामला के. आर. नगर से एक महिला का अपहरण किए जाने से जुड़ा है. इस मामले में भवानी के पति और होलेनरसीपुरा से विधायक एच डी रेवन्ना आरोपी हैं और जमानत पर रिहा हैं. ऐसा आरोप है कि कथित तौर पर प्रज्वल द्वारा महिलाओं का यौन शोषण किए जाने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद, मैसुरू के के.आर. नगर निवासी पीड़िता को रेवन्ना के एक विश्वासपात्र ने अगवा कर लिया था. पीड़िता के 20 वर्षीय बेटे की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया.
Prajwal Revanna Arrest: प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट खोलेगा राज? एक्शन मोड में SIT