Kartarpur Sahib Gurudwara: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में शनिवार को हुई पार्टी में बारबेक्यू लगाया गया, जिसमें मांस से बनी चीजें पकाई गईं. इस दौरान यहां शराब भी परोसी गई.
मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक इस पार्टी में पाकिस्तान के कई बड़े अफसर भी मौजूद थे. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस पार्टी के आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी शामिल थी.
अपने इस आरोपों के साथ मनजिंदर सिंह सिरसा पाकिस्तान की सरकार से कमेटी और अफसरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही इसे गुरुद्वारा और सिख समुदाय के लोगों का अपमान बताया है.