Kartarpur Corridor: इस साल बाढ़ ने लगभग हर जगह रिकॉर्ड ब्रेक किया है. इसकी चपेट में करतारपुर कॉरिडोर भी आ गया. पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन (Gurdaspur District Administration in Punjab) ने रावी नदी (Ravi River) के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
दरअसल जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से भी पानी बहकर करतारपुर गलियारे और ‘दर्शन स्थल’ के पास आ गया. भारतीय सीमा के गलियारे को पाकिस्तानी सीमा के गलियारे से जोड़ने वाली सड़क पर पानी भर गया है. हालांकि जलभराव से गलियारे या ‘दर्शन स्थल’ को कोई खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Landslide: रायगढ़ में हुए भूस्खलन में 10 से ज्यादा शव निकाले गए, सौ लोगों के दबे होने की आशंका
जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और रावी नदी का जलस्तर कम होते ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. बता दें करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में स्थित सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की समाधि गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है.