आतंकियों के हमले (Terrorist attack) से एक बार फिर कश्मीर घाटी दहल उठी है. बुधवार को साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सतीष सिंह के रूप में हुई है. इसके साथ ही आतंकियों ने दीवारों में पोस्टर चिपकाए हैं. लिखा है- गैर कश्मीरियों घाटी छोड़ दो या मरने को तैयार हो जाओ.
आतंकी हमले की जानकारी मिलने के साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले में घायल सतीष सिंह को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सतीष सिंह कुलगाम के काकरन इलाके का रहने वाला था.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बता दें कि घटना से एक दिन पहले कुलगाम जिले में लश्कर-ए-इस्लाम (Lashker-e-Islam) नाम के आंतकी संगठन ने गैर कश्मीरियों को धमकी दी थी कि वो जल्द से जल्द या तो कश्मीर छोड़कर चले जाएं या मरने के लिए तैयार रहें. इससे पहले 4 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी थी.
हाल में फिल्म 'The Kashmir Files' ने जनता को कश्मीर में 90 के दशक की शुरुआत में हुए अत्याचार से परिचित कराने का काम किया. इसके बाद जहां देश में कश्मीरी हिंदुओं के प्रति सहानुभूति दिखाई दी, वहीं ताजा घटना फिल्म की रिलीज के बाद ही सामने आई है.
शोपियां में 4 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकियो को ढेर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शोपियां के बड़गाम के जैनपुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें: Azaan Row: महाराष्ट्र के बाद UP में उठा अजान विवाद, जानें देश के किन-किन हिस्सों में फैला