जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां में शनिवार को टारगेट किलिंग (Target Killing) का शिकार कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) पूरन कृष्ण भट (Puran Krishna Bhat) का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. पूरन के पार्थिव शरीर को जम्मू लाया गया था. पूरन कृष्ण भट्ट की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उनके चाहने वालों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
पूरन के एक करीबी ने बताया की उनके पास नौकरी नहीं थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं. बेटी 7वीं जबकि बेटा 5वीं क्लास में पढ़ते हैं. पूरन की हत्या के बाद से ही घाटी के लोगों में आक्रोश है और वो अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हत्या की जिम्मेदारी KFF यानि कश्मीर फ्रीडम फाइटर संगठन ने ली है.
ये भी देखें । Kashmiri Pandit Death: शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली
घटना के बाद से DIG ने कहा कि जहां पूरन की हत्या की गई, उस जगह के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन ये चूक कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. बकौल DIG लापरवाही की भी कार्रवाई की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस हत्या वाली जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.