कटरीना से शादी की चाहत, एक्ट्रेस को बताता था Wife और कई महीनों से दे रहा था स्टार कपल को धमकियां. जी हां, कटरीना कैफ और उनके हसबैंड विक्की कौशल को जान से मारने की धमकियां देने वाला सनकी को लेकर मुंबई पुलिस ने ये चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
कटरीना का 'धमकीबाज' फैन
मुंबई पुलिस ने इस केस में मनविंदर सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मनविंदर पेशे से एक स्ट्रगलिंग एक्टर है. बताया जा रहा है कि मनविंदर सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का बड़ा फैन है. वे कटरीना से शादी करना चाहता था, इसीलिए पिछले कुछ महीनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था. कटरीना और विक्की को धमकी देने वाला आरोपी शख्स मुंबई में ही रहता है.
इंस्टा अकाउंट पर कटरीना को बताया पत्नी
पुलिस ने जिस आरोपी शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया है, उसका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput लिखा हुआ है. प्रोफाइल बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है. सबसे शॉकिंग ये है कि इस शख्स ने बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. आरोपी ने कटरीना की ऑफिशियल आईडी को भी टैग कर रखा है.
कटरीना की वेडिंग फोटो को भी किया एडिट
आरोपी शख्स के सिरफिरेपन का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसने कटरीना की शादी की फोटो को अपने साथ एडिट करके शेयर किया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि कटरीना अपने ब्राइडल लहंगे में हैं और विक्की कौशल के चेहरे को एडिट करके आरोपी ने अपना चेहरा लगा दिया है. कैप्शन में कटरीना कैफ की आईडी को टैग करके एक्ट्रेस संग अपनी शादी की बात कही है.