ये कहावत मशहूर है कि किसी की जान बचाने के लिए ऊपर वाला अपने फरिश्ते कहीं भी भेज देता है. ऐसे ही एक इंसानी फरिश्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे 8वीं मंजिल की खिड़की से लटकी 3 साल की बच्ची को बचाने के लिए एक शख्स इमारत की 7वीं मंजिल से लटक गया उसे सही सलामत बचाने में कामयाब हो गया.
ये भी पढें :Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं का एयर गन के साथ ट्रेनिंग का वीडियो वायरल
यह पूरा वीडियो कजाकिस्तान का है, एक शख्स ने तीन साल की बच्ची को 100 फीट की ऊंचाई से गिरने से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. यह घटना कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान की है. बताया जा रहा है बुधवार को बच्ची की मां कुछ समान खरीदने के लिए बच्ची को घर में छोड़कर चली गई उसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते अचानक खिड़की से लटक गयी. जिसे देखते एक शख्स अपनी जान की परवाह किये बिना ही 7वी मंजिल के खिड़की से बच्ची को बचाने के लिए बाहर निकला और बच्ची के पैर पकड़ कर उसे बचा लिया, बताया जा रहा है कि करीब 15 मिनट तक बच्ची खिड़की की रेलिंग पकड़ कर लटकी रही.